-
Advertisement
कंगना पर नहीं की कोई टिप्पणी, राजनीति में बयानों के जवाब पर नहीं होना चाहिए विचलित
CM Sukhvinder Singh Sukhu: नादौन। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) दो दिवसीय दौरे के पहले दिन मंगलवार को नादौन विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत को लेकर बीजेपी के बयानों पर पलटवार किया है। सीएम सुक्खू ने कहा कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हिमाचल की बेटी है और कंगना के पिता कांग्रेस पार्टी के महासचिव रहे है, कंगना पर ना तो विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) और ना ही किसी कार्यकर्ता ने टिप्पणियां की है। बस जो वह कह रही है उसका जवाब दिया जा रहा है। राजनीति में बयानों के जवाब से विचलित नहीं होना चाहिए।
अग्निवीर योजना लाकर युवाओं से खिलवाड़ किया
जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) के बयानों पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा कि जयराम ही बताए कि उन्होंने हिमाचल के हित में अपनी सरकार के समय में कौन से हित के काम किए है। हिमाचल के हित में जयराम ठाकुर ने कौन सी हित की लडाई लड़ी है, पहले फौज में नवयुवक भर्ती होता था लेकिन युवाओं की नौकरी भी अस्थायी कर दी और अग्निवीर योजना लाकर युवाओं से खिलवाड़ किया है। जयराम ठाकुर ने अग्निवीर योजना के लिए भी कोई आवाज नहीं उठाई।
यह भी पढ़े: कंगना कर रही टपोरी भाषा का इस्तेमाल, उन्हें दूर से ही नमस्कार
जयराम ठाकुर के पास कहने के लिए कुछ नहीं
उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के पास कहने के लिए कुछ नहीं है और केवल विरोध की राजनीति (Politics) कर रहे है। जयराम ठाकुर ने 16 हजार नौकरियां निकाली है और जेआईटी न्यायालयों में फंसे रहे है लेकिन कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही न्यायालय की लडाईयां लड़कर उन नौकरियों को बहाल किया है। कांगेस सरकार ने सत्ता में आते ही एक साल में ही 22 हजार नौकरियां निकाली हैं।