-
Advertisement
संजय कुंडू को हटाया नहीं पदोन्नत किया, 35 वर्ष प्रदेश की सेवा की हैः बोले सीएम सुक्खू
तुलसी बाबा/मनाली। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद DGP संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) को पद से हटाने के मामले को लेकर सीएम सुक्खू (Cm Sukhu) ने कहा कि पूर्व DGP संजय कुंडू को नई जिम्मेदारी दी गई है। सीएम ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि पूर्व DGP संजय कुंडू को हटाया नहीं बल्कि पदोन्नत (Promoted) किया है। उन्होंने कहा कि संजय कुंडू के खिलाफ शिकायत को लेकर सरकार ने हाईकोर्ट के आदेशों का पालन किया है। संजय कुंडू ने 35 साल तक प्रदेश की सेवा की है और उनकी स्वच्छ छवि को देखते हुए उन्हें आयुष विभाग का प्रधान सचिव लगाया है।
हड़ताल पर सरकार की पूरी नजर
वहीं, प्रदेशभर में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) को लेकर मचे हाहाकार को लेकर सीएम ने कहा कि प्राइवेट बसों की हड़ताल पर सरकार की पूरी नजर है। प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार पुलिस की निगरानी में ही पेट्रोल-डीजल की व्यवस्था कर रही है। केंद्र सरकार को ट्रक चालकों की हड़ताल को गंभीरता से लेना चाहिए।
सीएम ने किया विंटर कार्निवाल का शुभारंभ
वहीं, सीएम सुक्खविंदर सिंह सुक्खू ने प्रर्यटन नगरी मनाली में 5 दिवसीय विंटर कार्निवाल (Winter Carnival) का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने परिधि गृह मनाली से हरी झंडी दिखाकर झांकियां को रवाना किया। विंटर कार्निवल मनाली में देशभर के विभिन्न राज्यों से सैंकड़ों कलाकार भाग ले रहे हैं। झांकियों में जहां प्रदेशभर से आए कलाकारों ने विभिन्न प्रकार की झांकियां प्रस्तुत की। वहीं, स्थानीय करीब 200 महिला मंडल की महिलाओं ने कुलवी पारंपरिक वेशभूषा में मनाली माल रोड में विभिन्न प्रकार की झांकियों से संस्कृति का संरक्षण संवर्धन पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
विंटर कार्निवल टूरिज्म को दे रहा बढ़ावा
सीएम सुक्खू ने कहा कि विंटर कार्निवल से हिमाचल के कल्चर और टूरिज्म (Tourisam) को बढ़ावा मिल रहा है। विंटर कार्निवल से हिमाचल की संस्कृति और टूरिज्म देश-विदेश में प्रमोट हो रहा है, ऐसे में देश में कहीं और इस तरह के वातावरण में सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित नहीं की जाती लेकिन हिमाचल में ओपन प्लेटफार्म पर विंटर कार्निवाल का आयोजन कर देश विदेश के पर्यटकों को हिमाचल की संस्कृति देखने का अवसर मिल रहा है, जिससे यहां की संस्कृति संरक्षित हो रही है।