-
Advertisement
Breaking : हिमाचल में छात्रसंघ के चुनाव हो सकते हैं बहाल, एचपीयू में बोले सीएम -देखें वीडियो
Student Union Elections In Himachal : शिमला। दिल्ली से लौटे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) आज सीधे पूर्व छात्रों के कार्यक्रम में शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University in Shimla) पहुंचे थे। सीएम सुक्खू ने इस दौरान छात्र संघ चुनावों (Student Union Elections) की बहाली के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि छात्र संघ के चुनाव होने चाहिए,लेकिन इन्हें हिंसा के कारण बंद किया हुआ है। लेकिन इस पर विचार कर इस पर निर्णय लेंगे, बशर्तें हिंसा (Violence) ना हो।
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में आयोजित 90 डिकेडल चैप्टर के 'ग्रैंड री-यूनियन मैत्री 2024' को सम्बोधित किया। यह आयोजन हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा किया गया था।
इस ग्रैंड री-यूनियन में पहुंचकर अपने छात्र जीवन की यादें ताजा हो गईं। पुराने साथियों से मिलना और… pic.twitter.com/Shv5jYD6Ci
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 15, 2024
दिल्ली से सीधे मैत्री मिलन समारोह में पहुंचे
दिल्ली से वापिस लौट कर विश्वविद्यालय के 90 के दशक के छात्रों के मैत्री मिलन समारोह में सीधे पहुंचे और अपने सहपाठियों के साथ एचपीयू के दिनो को याद किया। सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा में भी एचपीयू से निकले छात्र आज विधायक की भूमिका में प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं और देश के नामी सरकारी और निजी संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहें हैं। छात्र राजनीति भी बेहद अहम लेकिन इसमें हिंसा नहीं होनी चाहिए। छात्र संघ चुनाव को कैसे बहाल किया जाए इसको लेकर सरकार विचार करेगी।
पत्नी के चुनाव लड़ने की चर्चा पर कहा -मुझे नहीं पता
वहीं सीएम ने उप चुनाव में उनकी पत्नी के नाम की चर्चा पर कहा कि मुझे नहीं पता उनकी पत्नी के चुनाव लडने की चर्चाओं का बाजार कहां से गर्म है। सीएम ने कहा कि दिल्ली में अभी टिकट फाइनल नहीं हुए है। जल्द ही इनका ऐलान होगा। सीएम कहा कि कंडाघाट में 45 बीघा भूमि का चयन कर दिव्यांग और अक्षम बच्चो के लिए पहली से 12वी तक का स्कूल और कालेज बनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है।
सीएम सुक्खू को एसएफआई ने सौंपा मांग पत्र
एसएफआई ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ( CM Sukhwinder Singh Sukhu) को मांग पत्र सौंपा। इन में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द बहाल करना प्रमुख था। छात्र संघ चुनाव (Student Union Elections) न होने की वजह से छात्र अपनी मांगों को प्रमुखता से विवि प्रशासन व प्रदेश सरकार के सामने नहीं रख पा रहे हैं वह साथ ही साथ छात्रों की राजनीतिक चेतना को खत्म किया जा रहा है। साथ ही विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की अभी तक नियुक्ति नहीं हुई है, जिस कारण विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली में अनेक अनियमितताएं देखने को मिल रही है। सीएम सुक्खू ने यह आश्वासन दिया है कि इन मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।