-
Advertisement
सीएम सुक्खू बोले- जनवरी में गोबर खरीदेगी सरकार, लाहुल स्पीति की महिलाओं को मिलेंगे 1500
पंकज नरयाल/ धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश की सुख सरकार ने धर्मशाला( Dharmshala) में व्यवस्था परिवर्तन का एक साल मनाया। इस अवसर पर पुलिस ग्राउंड में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू(CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने कहा कि जल्द ही लाहुल स्पीति ( Lahul spiti) में 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को 15 सौ रुपए दिए जाएंगे। इसके बाद यह योजना पूरे प्रदेश में चरण बद्ध तरीके से लागू की जाएगी। प्रदेश की 2.37 लाख महिलाएं, जिनको अभी 1100 रुपए मासिक पेंशन मिलती है, उन्हें अगले साल से 1500 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी।
सीएम सुक्खू ने कहा जनवरी माह के हफ्ते में किसानों से दो रुपए के हिसाब से गोबर (Cow dung) खरीदा जाएगा। गोबर की खरीद जनवरी माह से शुरू होगी। उन्होंने जनवरी से किसानों से 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदने का भी ऐलान किया।
विधवा मां के बच्चे का पूरा खर्च उठाएंगे
सीएम सुक्खू यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने अगले वित्त वर्ष से विधवा मां के बच्चे का पूरा खर्च उठाने की घोषणा करते हुए कहा कि बच्चा जितनी पढ़ाई करना चाहे, सरकार खर्च देगी। इसके बाद उन्होंने अगले एक साल में 20 हजार नौकरियां देने का वादा किया। इसके अलावा सीएम ने कांगड़ा के 581 प्रभावित परिवारों को 13.58 करोड़ रुपये की राहत राशि की पहली किस्त जारी की।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अभी तक तीन गारंटियां ( Three Guarantees) पूरी कर ही है। अगले साल के बजट में तीन और गारंटियां पूरी की जाएगी।
सीएम सुक्खू ने कहा कि मिल्कफेड अभी किसानों से 31 रुपए में दूध खरीद रहा है, जनवरी माह से यह दूध 37 रुपए प्रति लीटर खरीदा जाएगा। इस प्रकार प्रति लीटर छह रुपए बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार सोलर योजना लाने जा रही है। इसके तहत किसानों को तीन बीघा जमीन देनी होगी और सरकार 30 हजार रुपए प्रति माह देगी।
बीजेपी ने हर व्यक्ति को लाखों का कर्जदार बनाया
अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि हमने सत्ता हासिल करने के बाद 3 गारंटियों (3 Guarantees Achieved ) को पूरा किया है। उन्होंने बीजेपी की पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के हर व्यक्ति पर 1.2 लाख का कर्ज (Debt) है। इसकी वजह बीजेपी सरकार का उड़ाया हुआ पैसा है। हिमाचल में इस साल आई आपदा (Himachal Rain Disaster) के दौरान हम लोगों के साथ खड़े रहे। 16000 घर उजड़ गए। हम केंद्र सरकार से मदद मांगते रहे। लेकिन बीजेपी ने विधानसभा में सरकार के संकल्प में साथ नहीं दिया। फिर भी हमने आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए कानून बदला और राशि को डेढ़ लाख से बढ़कर 7 लाख किया। अभी हमें कुछ कड़े फैसले लेने होंगे इसके लिए सहयोग करें और जल्द परिणाम आपको देखने को मिलेंगे।
आपदा न होती तो पूरी होतीं गारंटियां: मुकेश
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अगर आपदा नहीं आती लोगों की सभी मांगें पूरी हो जातीं। जो पैसे आपदा पर खर्च हुए हैं, उससे सारी गारंटी पूरी हो जानी थी। कार्यक्रम को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने भी संबोधित किया।