-
Advertisement
एचआरटीसी में ड्राइवर-कंडक्टर के खाली पद भरने के लिए होगी भर्ती-बोले सुक्खू
हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) में ड्राइवर-कंडक्टर के खाली पद भरने के लिए भर्ती की जाएगी। 75 टाइप-1 ई-बसें खरीदने की योजना पर काम चल रहा है। एचआरटीसी ने 225 डीजल बसों को टाइप-2 ई-बसों से बदलने के लिए मार्ग चिन्हित कर लिए हैं। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू देर शाम परिवहन विभाग की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी को वित्तीय घाटे से उबारने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। इन सुधारों से एचआरटीसी को आत्मनिर्भर बनाने, बेहतर वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने, कर्मचारियों और पेंशनरों को समय पर वेतन और पेंशन के भुगतान में मदद मिलेगी।
ड्राइवरों और कंडक्टरों की भर्ती से परिवहन सेवाएं और सुदृढ़ होंगी। 75 टाइप-1 ई-बसें खरीदने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं, लेटर ऑफ अवार्ड अगले महीने तक जारी होने की उम्मीद है। इन 75 ई-बसों के लिए मार्ग चिन्हित कर लिए गए हैं। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ई-वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देकर कार्बन उत्सर्जन कम किया जाएगा। पहले ग्रीन बजट में यह सरकार की रणनीति का हिस्सा है।
बस पोर्ट, ई-डिपो की भी समीक्षा की
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बैठक के दौरान हमीरपुर में प्रस्तावित बस पोर्ट के निर्माण की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण हिमाचल प्रदेश बस स्टैंड प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण अगले दो वर्षों के भीतर करेगा। नादौन में ई-बस डिपो के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है।
यह भी पढ़े:HRTC में भी बहाल हुई पुरानी पेंशन योजना, सात हजार कर्मी होंगे लाभांवित