-
Advertisement
उपचुनाव में सीएम सुक्खू की रणनीति आई काम, छह में से 2 ही बागी जीत पाए चुनाव-देखें वीडियो
Himachal By Election Result : राज्यसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस (Congress) से बगावत कर बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने वाले छह बागियों (6 Rebels) में से दो ही जीत दर्ज करवा पाए हैं। धर्मशाला से सुधीर शर्मा व बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल ने बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज करवाई है। यानी चार अन्य बागियों को हार का सामना करना पडा। बीजेपी ने कांग्रेस से बगावत करने वाले सुधीर शर्मा, (Sudhir Sharma) इंद्रदत्त लखनपाल, लाहुल-स्पीति से रवि ठाकुर, गगरेट से चैतन्य शर्मा, सुजानपुर से राजेंद्र राणा व कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्टो को टिकट देकर चुनाव में उतारा था।
लेकिन सुधीर व इंद्रदत्त (Inderdutt Lakhanpal) के अलावा चार अन्य जीत नहीं पाए। इनमें सुजानपुर से सबसे बड़ी हार राजेंद्र राणा की हुई है। राजेंद्र राणा ने ही बगावत का झंडा बुलंद किया था, लेकिन उपचुनाव में सुजानपुर की जनता ने उन्हें आईना दिखा दिया। यूं भी कह सकते हैं कि यहां सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की रणनीति काम आई।
-काजोल चौहान
यह भी पढ़ेंः Mandi Loksabha Election Result : बॉलीवुड की एक्ट्रेस अब बनी राजनीति की क्वीन, मंडी में कुछ यूं पछाड़ा किंग-देखें वीडियो
Tags