-
Advertisement
सीएम सुक्खू ऑन ग्राउंड: शिमला से सोलन तक प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला के समरहिल में हुए भारी भूस्खलन के बाद चलाए गए बचाव अभियान के दौरान घटना स्थल का दौरा कर राहत व पुनर्वास कार्यों का जायज़ा लिया। सीएम लगभग डेढ़ घंटे तक घटनास्थल पर रुके तथा राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की। उन्होंने अधिकारियों को बचाव कार्यों में और तेज़ी लाने के लिए कहा। राहत एवं बचाव कार्यों में सेना के साथ.साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, पुलिस एवं होमगार्ड के जवान और स्थानीय लोग शामिल हैं।
हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा सावन के महीने का आखिरी सोमवार होने के चलते लोग समरहिल के शिव मंदिर में आए थे तथा एकाएक यहां भूस्खलन हो गया जिसके कारण मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका है। मलबे से 5 शव निकाले जा चुके हैं और लोगों को निकालने का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। जान.माल का काफी नुकसान हुआ है। सीएम ने कहा, हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने प्रभावित परिवारों को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार इस आपदा की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित परिवारों को प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
सभी डीसी के संपर्क में, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा
सीएम ने कहा कि प्रदेश पिछले माह 7 से 11 जुलाई को हुई बारिश से हुए नुकसान से नहीं उभर पाया था कि पिछले दो-तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण मुसीबतें बढ़ गई हैं। इस दौरान राज्य में काफी लोगों को जान गंवानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि पिछले 48 घंटों से जारी बारिश के कारण सोमवार प्रातः 11 बजे तक पूरे प्रदेश में 21 लोगों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है तथा यह आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है। क्योंकि काफी लाग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हालात पर लगातार नज़र बनाए हुए है। वह स्वयं सभी जिलों के डीसी के साथ निरंतर सम्पर्क में हैं और उनसे पल.पल की जानकारी ले रहे हैं।
ममलीग में लोगों से मिले, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन
सीएम ने कहा कि प्रदेश की नदियों का जल स्तर बढ़ गया है और ऐसे में प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से भी सावधान रहने की अपील करते हुए नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी। समरहिल के बाद ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू फागली में हुए भू.स्खलन का जायज़ा लेने पहुंचे। फागली में हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच लोगों को बचा लिया गया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों से बात की और उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद सीएम सुक्खू सोलन के ममलीग पहुंचे व प्रभावितों से मिले। सुक्खू ने इस त्रासदी पर भावुक हुए और कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जड़ोन में हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के लिए ज़िला प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं और राज्य सरकार प्रभावितों की सहायता के लिए उनके साथ दृढ़ता से खड़ी है। उन्होंने कहा कि हादसे में बहुमूल्य जान जाने की पैसे से भरपाई नहीं की जा सकती है, लेकिन राज्य सरकार प्रभावितों के घावों पर मरहम लगाने का काम करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group