-
Advertisement
CM Sukhu | Update | Jairam Thakur |
धर्मशाला के तपोवन स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा का चार दिन का शीत सत्र खूब गरमाहट भरा रहा। सदन के अंदर और बाहर बीजेपी व सत्तारूढ़ कांग्रेस आक्रामक रुख में रहे। विपक्ष के तीरों की सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने काट निकाली और अपने मंत्रियों की ढाल भी बने। बीजेपी पर हमला करने से भी नहीं चूके। विपक्ष ने शीत सत्र शुरू होने से हफ्ते भर पहले से यह मुद्दा बनाना शुरू कर दिया कि सीएम सुक्खू दो दिन जैसलमेर में वित्त मंत्रियों और जीएसटी काउंसिल की बैठक में जाएंगे तो सत्र की बैठकें बढ़नी चाहिए।