-
Advertisement
कल मंडी में आपदा प्रभावितों को राहत राशि बांटेंगे CM सुक्खू
धर्मशाला। आईसीसी वर्ल्ड कप का यहां मैच देखने पहुंचे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) धर्मशाला से सोमवार को मंडी (Mandi) जाएंगे, जहां वे आपदा प्रभावित परिवारों (Disaster Affected Families) को विशेष राहत पैकेज की पहली किस्त बांटेंगे। कार्यक्रम सुबह करीब 11 बजे शुरू होगा। CM सुक्खू रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहम मुकाबले को देखने के लिए सपरिवार धर्मशाला पहुंचे थे।
कल कुल्लू में बंटी थी राहत राशि
इससे पहले शनिवार को CM ने कुल्लू के रथ मैदान में राज्य के आपदा प्रभावितों को विशेष राहत पैकेज (Special Relief Package) की किस्त बांटी थी। दूसरा कार्यक्रम मंडी के पड्डल मैदान (Paddal Ground Mandi) पर होगा, जहां CM जिले के आपदा प्रभावित 3,500 परिवारों के पुनर्वास के लिए विशेष राहत पैकेज की पहली किस्त वितरित करेंगे। विशेष आपदा राहत सहायता हिमाचल सरकार के 4500 करोड़ रुपए के विशेष पैकेज का हिस्सा है, जिसका ऐलान सरकार पहले ही कर चुकी है।
खातों में सीधे डाली जाएगी रकम
मंडी जिले में 3,500 से अधिक परिवार मानसून की आपदा से प्रभावित हुए हैं। इन परिवारों के खातों में रकम का सीधे हस्तांतरण (RTGS) किया जाएगा। रविवार को डीसी अरिंदम चौधरी ने पड्डल मैदान में सभास्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।