-
Advertisement
Hamirpur By-Elections : विधायक रहते टेंडर मांगते रहे और लोगों से कहा कि काम नहीं हो रहे
CM Sukhu in Hamirpur : हमीरपुर। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने हमीरपुर में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित किया व बीजेपी के प्रत्याशी आशीष शर्मा (BJP Candidate Ashish Sharma) पर खूब जुबानी हमले बोले। उन्होंने अपने भाषण ने पूर्व विधायक को ठेकदार बताया। सीएम ने कहा कि, निर्दलीय पूर्व विधायक आशीष शर्मा ठेकेदार हैं, जनसेवक नहीं। उन्होंने पूर्व बीजेपी सरकार (BJP) में 50 करोड़ रुपए का काम किया, जबकि कांग्रेस की 14 महीने की सरकार में 135 करोड़ रुपए के ठेके ले लिए। विधायक रहते वह मुझसे टेंडर मांगते रहे और लोगों से कहा कि सीएम काम नहीं कर रहे। निर्दलीय पूर्व विधायक (Independent former MLA) लालची व अहंकारी व्यक्ति है, उनकी नियत में खोट है इसलिए बीजेपी के हाथों बिक गए।
टेंडर लेने की फाइलें उठाकर ही घूमते रहे
सीएम ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र (Hamirpur Assembly Constituency) के पांडवीं, ताल, रोहलवीं पट्टा, काला अंब, नाल्टी व अमरोह में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ पुष्पिंदर वर्मा के चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि हमीरपुर का बिका हुआ पूर्व विधायक बीते साल जुलाई से ही सरकार गिराने का षड्यंत्र रचने में लगा था। हमारे पास इसके सुबूत हैं, उसके खिलाफ केस दर्ज (Case Filed) हो चुका है, ऑपरेशन लोटस में आशीष शर्मा भी मुख्य सूत्रधार था। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी अनेक खुलासे होंगे। ठेकेदार आशीष ने हमीरपुर जिला (Hamirpur) की खड्डों को खाली कर दिया है, बड़े पत्थर दिखते ही नहीं। एक नाम से दो-दो क्रशर चला रहे हैं, उन्हें जनता के कामों से कोई लेना-देना नहीं, वह क्रशर लगाने व टेंडर लेने की फाइलें उठाकर ही घूमते रहे, जनता के कामों की फाइलों को उठाकर मेरे पास आने का समय नहीं मिला।
सीएम ने गिनाई उपलब्धियां
उन्होंने कहा कि हमीरपुर बस स्टैंड का शिलान्यास पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prem Kumar Dhumal) के समय हुआ, पूर्व जयराम सरकार में एक ईंट उसमें नहीं लगी, हमारी सरकार ने सत्ता में आने के बाद उसका काम तेजी से शुरू करवाया है। चीफ इंजीनियर इलेक्ट्रिसिटी, परिवहन अपीलेट प्राधिकरण व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कार्यालय खोला, गांधी चौक का कायाकल्प किया व हमीरपुर शहर को सुंदर बना रहे हैं। सड़कों को डबल लेन किया जा रहा है। जो जिला राजनीति में अव्वल है उसे विकास में भी अव्वल बनाने का काम कर रहे हैं। इस जिला ने दो-दो सीएम दिए हैं। प्रो प्रेम कुमार धूमल (Prof. Prem Kumar Dhumal) दो बार सीएम रहे, तीसरी बार भी वह घोषित सीएम थे, लेकिन राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें हराया गया। मैंने हमीरपुर के कामों में कोई कमी नहीं रखी, बावजूद इसके तीनों बिकाऊ विधायकों ने हमीरपुर की जनता व कांग्रेस सरकार की पीठ में छुरा घोंपा।
सौदेबाजी के तहत दिया इस्तीफा
सीएम ने कहा कि आशीष शर्मा (Ashish Sharma) ने सौदेबाजी के तहत इस्तीफा दिया, वह धरने पर इसलिए बैठे क्योंकि इस्तीफा मंजूर होने के बाद ही दूसरी क़िस्त मिलनी थी। क़िस्त तो मिल गई लेकिन हिमाचल नहीं ला पा रहे, हमने बॉर्डर सील किए हुए हैं, उसकी रखवाली में बिके विधायकों की रातों की नींद हराम हो गई है। उनके नोटों से भरा दूसरा ब्रीफकेस प्रदेश की सीमा के अंदर नहीं आ पाएगा। अगर बैंकों में भी पैसा जमा कराया तब भी सरकार को तुरंत पता चल जाएगा। बीजेपी (BJP) को ईमान बेचने वाले विधायक अब बचने वाले नहीं हैं। आशीष शर्मा चुनाव में पैसा बांटे तो डबल लेना, चूंकि वह पैसा आपका ही है, जो उसने भ्रष्टाचार करके कमाया है। मैं राजनीतिक बुराई का अंत करने की लड़ाई लड़ रहा हूं, इसमें मुझे हिमाचल की जनता का साथ चाहिए। BJP की ओर से शुरू की गई गंदी राजनीति का अंत जरूरी है, इसलिए 10 जुलाई को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें। सीएम ने कहा- पुष्पिंदर वर्मा हमारे ईमानदार उम्मीदवार हैं। इन्हें जिताकर भेजिए हमीरपुर (Hamirpur) की तकदीर व तस्वीर बदल जाएगी। साढ़े तीन साल हमारी सरकार है, पुष्पिंदर जो भी काम बताएंगे, उन्हें किया जाएगा।