-
Advertisement
हमीरपुर के लोग मेरी ताक़त हर पल दिया साथ, राणा ने धूमल की पीठ पर किया वार
CM Sukhwinder Singh Sukhu: हमीरपुर। लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायज़ादा (Congress candidate Satpal Raizada) ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद हमीरपुर पुलिस लाइन ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हमीरपुर के लोग मेरी ताक़त हैं और यहां के लोगों ने मेरा हर पल साथ दिया है। आज मैं जिस मुक़ाम पर पहुंचा हूं, उसके लिए हमीरपुर और नादौन की जनता का जीवन भर आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। आप सभी के आशीर्वाद से आज एक साधारण परिवार से निकलकर मैं सीएम बना हूँ। उन्होंने कहा कि अपने नेता पर विश्वास करने के लिए आज मैं सबको धन्यवाद देता हूँ।
बीजेपी ने हमीरपुर से जानबूझकर कर एक भी मंत्री नहीं बनाया
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) पर हमीरपुर जिला की अनदेखी का आरोप लगाते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार में हमीरपुर जिला से जानबूझकर कर एक भी मंत्री नहीं बनाया गया। जिस जिला को सीएम के साथ-साथ मंत्री पद मिलता था, उस जिला को पिछली सरकार में कोई जगह नहीं दी गई। उन्होंने पूछा कि जयराम ठाकुर ने पांच साल में हमीरपुर जिला के लिए क्या किया। पंद्रह साल पहले सीएम रहते प्रेम कुमार धूमल(Prem Kumar Dhumal) ने हमीरपुर में बस अड्डे का शिलान्यास किया था और जयराम ठाकुर ने बस अड्डा बनाने के लिए एक पैसा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मेरे सीएम का पद संभालते ही युद्ध स्तर पर बस अड्डा बनाने का काम शुरू हो गया है जो आने वाले नौ महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही गांधी चौक की तारों को अंडरग्राउंड करने का काम भी शुरू हो गया है।
एक-एक कर सब बागियों को लपेटा
सीएम ने कहा कि हमीरपुर के आज़ाद विधायक(Independent MLA) ने चौदह महीने में 100 करोड़ रुपए के टेंडर लिए। उन्होंने डटकर खड्डों में खनन किया और संपदा को लूटने का प्रयास किया। वहीं सुजानपुर का बिकाऊ पूर्व विधायक 2014 में कांग्रेस में आया। प्रेम कुमार धूमल का ड्राइवर रहा और उनकी पीठ में छुरा घोंप कर विधायक बना। धूमल को चुनाव हराने का उनका मक़सद सिर्फ पैसा कमाना था। उसकी सर्व हितकल्याणकारी संस्था को बद्दी से पैसा पहुंचता है, जिससे वह पूर्व सैनिकों को सम्मानित करता है। अपनी जेब से एक पैसा लगाकर किसी को भी राजेंद्र राणा(Rajendra Rana) ने आज तक सम्मानित नहीं किया। उन्होंने कहा कि बड़सर के पूर्व विधायक भी 15 करोड़ रुपए में बिके हैं और उनके ख़िलाफ़ जांच हो रही है।
यह भी पढ़े: हमीरपुर से रायजादा व कांगड़ा से राजीव भारद्वाज ने भरा नामांकन, शक्ति प्रदर्शन भी किया
कुटलैहड़ के पूर्व विधायक ने भी बीजेपी (BJP) की राजनीतिक मंडी में अपना सौदा किया है। वह ठेके लेने और एक्सईएन को फ़ोन कराने मेरे पास आते थे और जनता का कोई मुद्दा उन्होंने कभी नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि गगरेट में मेडिकल शॉप, पेट्रोल पंप, दुकानों और क्रशरों पर चैतन्य टैक्स लगा दिया गया था। सीएम सुक्खू(CM Sukhu) ने कहा कि मैं जब तक सीएम के पद पर रहूंगा, भ्रष्टाचार से कभी समझौता नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि यह कोई साधारण चुनाव नहीं है क्योंकि आपका वोट तय करेगा धनबल की जीत होगी या जनबल की। इस अवसर पर कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस के हमीरपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी सतपाल रायज़ादा सहित अन्य पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।