-
Advertisement
बीजेपी वाले वोट ख़रीदने आएंगे, पैसे रख लेना वोट कांग्रेस को देना
कसौली। हिमाचल प्रदेश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)लोकसभा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। आज शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरीCongress candidate Vinod Sultanpuri) के पक्ष में कसौली के विधानसभा क्षेत्र के पट्टा बरौरी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में ख़रीद-फरोख्त की राजनीति शुरू कर राज्य की संस्कृति को कलंकित किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी से ग़द्दारी कर छह बागी राजनीतिक मंडी में बिके और अब ख़रीद फरोख्त की राजनीति पर पूर्ण विराम लगाने की ज़िम्मेदारी प्रदेश के मतदाताओं की है। अगर ख़रीद फरोख्त की राजनीति को अभी सबक़ नहीं सिखाया तो यह आगे भी चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress)के पास धन बल नहीं है, बल्कि जनबल ही पार्टी की ताक़त है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले वोट ख़रीदने के लिए पैसा लेकर आएंगे। आप पैसे रख लेना लेकिन वोट कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को ही देना।
दागियों ने जनता के साथ नमक हरामी की है
सीएम सुक्खू ने कहा कि दागियों ने जनता के साथ नमक हरामी की है और जन भावनाओं से खिलवाड़ किया है। पार्टी से ग़द्दारी करने के बाद बिके हुए विधायक एक महीने तक प्रदेश से बाहर भागते रहे और उनके परिवार के सदस्य भी उनके लिए चिंतित थे। जिस दिन बजट पास होना था, उस दिन चंडीगढ़ से सीआरपीएफ़ (CRPF)की सुरक्षा में आए और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल (BJP state president Rajeev Bindal)विधानसभा का गेट तोड़ दिया। दागियों ने विधानसभा में आकर अपनी हाज़िरी लगाई और बजट पर वोट किए बिना फिर भाग गए। बिके विधायकों ने नए कोट-पैंट सिला लिए क्योंकि उन्हें लगा कि वह मंत्री बनने वाले हैं, लेकिन उनकी विधानसभा सदस्यता ही रद्द हो गई। फिर दागी विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तो कोर्ट ने भी उन्हें माफ़ी देने से मना कर दिया। सीएम सुक्खू (CM Sukhu)ने कहा कि ऐसा पहली बार है जब निर्दलीय विधायक हाथ में इस्तीफ़ा लेकर घूम रहे हैं, प्रदर्शन कर रहे हैं और कोर्ट जा रहे हैं।
जयराम ठाकुर ने चोरों के लिए दरवाज़े खोल दिए
उन्होंने कहा कि सीएम रहते हुए जयराम ठाकुर (Jairam Thakur)पांच साल सोए रहे और चोरों के लिए दरवाज़े खोल दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी को विजयी बनाएँ, मैं स्वयं कसौली विधानसभा क्षेत्र के विकास को देखूंगा। इस अवसर पर शिमला लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी, मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी तथा जिला सोलन के कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।