-
Advertisement
कोई विधायक बिका नहीं होगा तो 40 वोट हमें ही मिलेंगेः बोले सुक्खू
Rajya Sabha Election: शिमला। हिमाचल में राज्यसभा की एक सीट (one seat in Rajya Sabha)के लिए सभी विधायक वोट डाल चुके हैं। इसी बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) का बड़ा बयान सामने आया है सीएम का कहना है कि अगर कोई विधायक बिका नहीं होगा तो 40 वोट हमें ही मिलेंगे। मीडिया के बातचीत के दौरान कहा कि निश्चित तौर पर जो विधायक कांग्रेस ( Congress) के चुनाव चिन्ह व विचार धारा के साथ जीत कर आए हैं उन्होंने पार्टी को वोट डाला होगा। शाम तक नतीजे आएंगे, मेरी सभी विधायकों से बात हुई है।
सभी विधायकों ने डाला वोट, बीमार सुदर्शन बबलू भी पहुंचे
राज्यसभा की एक सीट के लिए सुबह 9 बजे से विधानसभा में मतदान प्रक्रिया चल रही है। सभी 68 विधायकों ने वोट डाल दिया है। चिंतपूर्णी से कांग्रेस विधायक सुदर्शन बबलू (Congress MLA Sudarshan Bablu) होशियारपुर में उपचाराधीन थे उन्हें सीएम के चौपर से शिमला लाया गया और उन्होंने भी वोट डाला। शाम चार बजे के बाद मतों की गणना होनी है। कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को प्रत्याशी बनाया है जबकि बीजेपी ने हर्ष महाजन को प्रत्याशी बनाकर चुनाव में उतारा है।
बीजेपी की अंतरात्मा पैसा ही हैः सुक्खू
मतदान के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने जीत का दावा करते हुए कहा कि सभी विधायकों ने पार्टी की विचारधारा पर अपने मत का इस्तेमाल किया है। पार्टी पूरी तरह से एकजुट है सभी कांग्रेस विधायक सरकार के साथ हैं। बीजेपी पैसे की अंतरात्मा की बात कर रही है क्योंकि बीजेपी( BJP) की अंतरात्मा पैसा ही है। अगर कोई पार्टी की सोच से हटकर वोट डालता है तो उसमें सौदेबाजी का अंदेशा होता है
जोनाराज है उनको पूरा मान- सम्मान मिलेगाः प्रतिभा
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह(Congress State President Pratibha Singh) ने कहा कि सभी विधायक कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट डालेंगे हालांकि कुछ लोगों की नाराजगी जरूर हो सकती है लेकिन पार्टी विचारधारा से हटकर कोई भी विधायक वोट नहीं डालेगा। ये संकट की घड़ी जरूर खड़ी हुई है बीजेपी ने जरूर कैंडिडेट देकर सरकार को मुश्किल में डालने का प्रयास किया है लेकिन कांग्रेस अंतत: जीतेगी। विधायकों की नाराजगी को लेकर प्रतिभा ने कहा कि जो लोग जीत कर आए हैं उनको सरकार से कुछ आशा थी। राजेंद्र राणा की बात करें तो वो एक बड़ी शख्सियत को हराकर विधानसभा( Vidhansabha) पहुंचे थे। संकट हमीरपुर को लेकर था कि दो- तीन लोग जिला को रिप्रेजेंट कर रहे हैं। लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनको कहा है कि उनको पूरा मान- सम्मान मिलेगा कोई अच्छी अच्छी जगह उनको स्थान देंगे। इस बातों को सुन जो विधायक नाराज थे उनको भी हमने मनाने का काम किया है। वो भी इस बात को समझ गए हैं। अभी भी सरकार के पास काफी समय बचा हुआ है सभी लोगों को साथ में लेकर चलना होगा।