-
Advertisement
सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष को दिया साथ दिल्ली चलने का न्योता
शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि प्रदेश भर प्राकृतिक आपदा से नुक़सान हुआ है, ऐसे में विपक्ष सरकार पर निराधार आरोप लगा रहे हैं। केंद्र की तरफ से अभी अंतरिम राहत राशि जारी की जानी है। केंद्रीय टीम ने पिछले कल ही उनसे मुलाकात की है। इसके बाद अंतरिम राहत राशि जारी होगी। सीएम ने कहा कि वो अभी नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के आरोपों का जवाब नहीं देना चाहते, यह वक्त राजनीति का नहीं है बल्कि बीजेपी नेताओं को भी उनके साथ दिल्ली चलना चाहिए और अंतरिम राहत राशि की पहली किस्त की मांग केंद्र सरकार से करनी चाहिए ताकि प्रदेश को राहत मिल सके।
चिड़गांव की उपतहसील जांगला डिसवाणी पंचायत के जगोटी में बादल फटने से स्थानीय लैला खड में बाढ़ तीन लोग मलबे में दबकर लापता हो गए हैं। इस घटना को लेकर सुखविंदर सिंह ने कहा कि ढाबा ढह जाने से इसके मलबे में एक परिवार के तीन लोग लापता हो गए हैं। इनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इलाके में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मनाली में लापता हुए नौ सेना के जवानों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो शव मलबे से निकाले जा रहे हैं उनकी शिनाख्त की जा रही है। मौसम विभाग के अलर्ट पर सीएम कहा कि कि सरकार ने प्रशासन को भी अलर्ट पर रखा है।