-
Advertisement
सीएम सुक्खू देर रात पहुंचे सुधीर शर्मा के घर, बंद कमरे में हुई गुफ्तगू
अवंतिका/ धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter session of HimachalVidhansabha) समाप्त होने के बाद देर रात सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू(CM Sukhwinder Singh Sukhu) धर्मशाला से कांग्रेस के विधायक सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) के घर जा पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में दो घंटे तक बात हुई। मंत्री ना बनाए जाने से सुधीर शर्मा पहले से ही नाराज चल रहे हैं। वो अपने मन की बात गाहे- बगाहे सोशल मीडिया पर जाहिर भी करते रहे हैं।
युद्धं निरन्तरं भवति, दैवेन सह, कालेन सह, अस्माभिः सह।
— sudhir sharma (@sudhirhp) December 14, 2023
पिछले दिनों जब घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी व जयसिंहपुर से यादविंदर गोमा को मंत्री बनाया गया था तो माना जा रहा था सुधीर को भी मंत्री बनाया जा सकता है पर ऐसा नहीं हुआ। हालांकि मंत्री बनने के बाद यादविंदर गोमा उन से मुलाकात करने गए थे।
छोटे भाई श्री यादवेंद्र गोमा मंत्री पद ग्रहण करने के बाद घर आये।
मुझे विश्वाश है आप इस ज़िम्मेदारी को कुशलता से निभायेंगे तथा प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। pic.twitter.com/GD96eSN3ay— sudhir sharma (@sudhirhp) December 18, 2023
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भी सुधीर शर्मा सदन में भी कम नजर आए थे और सत्र के पहले दिन उनकी सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा व ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर के साथ सदन में जाते हुए की फोटो काफी वायरल हुई थी। बता दें कि राजेंद्र राणा भी मंत्री पद ना मिलने से नाखुश है और विधायक राठौर कई मुद्दों पर सरकार को घेरते रहे हैं।
शीतकालीन सत्र में जाते हुए आज। pic.twitter.com/jjxlW3orQ0
— sudhir sharma (@sudhirhp) December 19, 2023
बहरहाल सीएम सुक्खू व सुधीर शर्मा की इस मुलाकात के बीच कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि कहीं सुधीर शर्मा को पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष तो नहीं बनाया जा रहा। मसला जो भी हो रुठों को मनाने की यह पहल अच्छी कही जा सकती है। अब देखना है कि सुधीर शर्मा की नाराजगी कैसे और कब दूर होती है।
