-
Advertisement
नामांकन रैली में सीएम का विपक्ष पर हमला- बिकने के बाद बीजेपी के गुलाम हुए पूर्व निर्दलीय विधायक
नालागढ़। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Cm Sukhvindar Singh Sukkhu) ने नालागढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बाबा (Hardeep Singh Baba) की नामांकन रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर खूब जुबानी प्रहार किए। सीएम (CM) ने कहा कि बीजेपी (BJP) द्वारा निर्दलीय पूर्व विधायक (Former MLA) को बीजेपी (BJP) की तरफ से टिकट दिए जाने के मुद्दे पर कहा कि हमने धनवान नहीं गुणवान को टिकट दिया है।
मुकाबला धनवान और गुणवान के बीच
सीएम सुक्खू (CM Sukhu) ने अपने सम्बोधन में कहा कि तीनों निर्दलीय पूर्व विधायक बिकने के बाद बीजेपी (BJP) के गुलाम हो चुके हैं। ईमान बेचने के बाद इन्होंने विधायक पद से इस्तीफा (Resigned As MLA) दिया। खुद को बीजेपी की राजनीतिक मंडी में बेचा न होता तो निर्दलीय विधायक अपने पद से इस्तीफा क्यों देते। पैसा लिया है इसलिए बीजेपी के सामने घुटने टेकने को निर्दलीय पूर्व विधायक मजबूर हैं। सीएम ने इससे पहले हरदीप सिंह का नामांकन (Nomination) पत्र दाखिल करवाया। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रैली में कहा कि नालागढ़ (Nalagarh) में मुकाबला धनवान और गुणवान के बीच है। यह चुनाव राजनीतिक सुचिता और स्वच्छता के लिए है। इसलिए हरदीप सिंह बाबा को जिताकर विधानसभा (Assembly) भेजें। बाबा जो भी काम लेकर आएंगे, उन्हें किया जाएगा। साढ़े तीन साल में नालागढ़ की सूरत बदल देंगे।
नालागढ़ में विकास कार्य मैंने खुद किए : सीएम
उन्होंने कहा कि नालागढ़ (Nalagarh) के पूर्व विधायक केएल ठाकुर (KL Thakur) अपने क्रशर का स्टे लेने के लिए हाईकोर्ट की दौड़ लगा रहे हैं। लेकिन, जनता की समस्याओं का समाधान कराने के लिए कभी शिमला की दौड़ नहीं लगाई। वह अपने निजी काम लेकर ही आते थे, नालागढ़ में विकास कार्य मैंने खुद किए। बिकने के बाद पूर्व विधायक एक महीना अपने विधानसभा क्षेत्र नालागढ़ में नहीं आए। अब वह किस मुंह से दोबारा वोट मांग रहे हैं, जनता ने उन्हें विधायक चुनकर भेजा था। 14 महीने में उन्हें इस्तीफा (Resigned) देने की जरूरत क्यों पड़ी। वह निर्दलीय थे, वैसे भी बीजेपी के साथ जा सकते थे, लेकिन जो पैसा उन्होंने अपना ईमान बेचकर लिया था, उसके दबाव में विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ा।
सच हुई बाबा की बात
सीएम ने कहा कि जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) फिर आकर झूठ बोलेंगे, लेकिन प्रदेश में उनकी सरकार बनने वाली नहीं है। कांग्रेस के विधायकों (Congress MLAs) की संख्या बढ़कर 38 हो चुकी है। उपचुनाव (By Elections) की तीनों सीटें जीतकर 40 का आंकड़ा पार करेंगे। बीजेपी का झूठ व फरेब चलने वाला नहीं है। हमने बिकने वाले को नहीं, ईमानदार हरदीप बाबा (Hardeep Baba) को टिकट दिया है। बीजेपी के उम्मीदवार केएल (KL Thakur) जनता के सच्चे हितैषी नहीं हो सकते। जो जनता की भावनाओं का ही सौदा कर दे, वह सच्चा सेवक नहीं हो सकता। हरदीप बाबा मुझे पहले ही कहते थे कि केएल ठाकुर कांग्रेस (Congress) के साथ नहीं रहेंगे भाग जाएंगे। मैंने उनकी नहीं सुनी, लेकिन बाबा की बात सच साबित हुई। निर्दलीय पूर्व विधायक अब बीजेपी टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बनने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उन्हें मालूम है कि बीजेपी की सरकार नहीं बनने वाली। इस्तीफा देने के बाद कहते थे कि कांग्रेस सरकार में हमारे काम नहीं हुए। जबकि जनता जानती है कि तीनों विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सरकार के समय से रुके पड़े कामों को हमने शुरू करवाया। नालागढ़ की जनता इस बार कोई गलती न करे, चूंकि धनबल की लड़ाई जनबल से है।
हमने वोट के लिए पैसे नहीं दिए
सीएम ने आगे कहा-झूठ जितना भी सच से टकराये, अंत में जीत सच की होती है। नालागढ़ (Nalagarh) के पूर्व विधायक आपके बीच वोट मांगने आएंगे, पैसे भी देंगे। उन्हें मना नहीं करना है, उनसे डबल पैसे लेने हैं और वोट कांग्रेस (Congress) को डालना है। बीजेपी से केएल ठाकुर (KL Thakur) को पैसे के भरे हुए अटैची मिले हैं। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार चुनाव (Elections) देखकर काम नहीं करती। हमने वोट के लिए 1500 महिलाओं और कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम नहीं दी। यह हमारी प्रतिबद्धता थी, जिसे हमने पूरा किया है। हम जो कहते हैं वो करते हैं। हमारी सरकार ने 10 में से 5 गारंटियों को 16 महीने के कार्यकाल में पूरा किया है। सरकार सभी गारंटियों को पूरा कर 2027 तक हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएगी।