Home»वीडियो • video news» बुजुर्ग लगा था पैर छूने जयराम के-सीएम ने रोका,खुद लिया आशीर्वाद
बुजुर्ग लगा था पैर छूने जयराम के-सीएम ने रोका,खुद लिया आशीर्वाद
Update: Tuesday, June 28, 2022 @ 5:35 PM
- Advertisement -
मंगलवार को मंडी दौरे पर गए सीएम जयराम ठाकुर उस समय असहज हो गए जब एक बुजुर्ग ने उनके पैर छूने की कोशिश की। सीएम ने पैर छूते हुए बुजुर्ग को रोका और उनका हाथ पकड़ कर अपने माथे लगाकर स्वयं उनका आशीर्वाद लिया।