- Advertisement -
cm up adityanath yogi : गोरखपुर। यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी गुंडों के प्रति सख्त दिखे। उन्होंने साफ शब्दों चेतावनी दी कि सुधर जाएं या यूपी छोड़कर चले जाएं। अगर ऐसा नहीं किया तो वहां भेज देंगे जहां कोई नहीं जाना चाहता है। यूपी के सीएम योगी गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन पार्टी के दफ्तर में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगले दो महीने के भीतर सरकार क्या होती है, इसका एहसास हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है और 403 में से 325 सीटें जीती हैं। ऐसे में जिम्मेवारी भी बढ़ गई है। इस जिम्मेवारी को निभाने के भरकस प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमें आने वाले 2 सालों में हर मौसम और तकलीफ को भूलकर काम करना है. सरकार का कोई व्यक्ति ठेकेदारी ना करें, बल्कि उसे मॉनिटर करें। गोरखपुर का दो दिन का दौरा खत्म कर सीएम योगी शाम को लखनऊ लौट आए। सरकार में लोगों के भरोसे को जगाने के लिए योगी ने कहा कि कहीं ग़लत काम हो रहा हो तो सिर्फ उन्हें मैसेज कर दें, वो सब दुरुस्त कर देंगे। उन्होंने सरकार और संगठन में बेहतर संवाद और तालमेल का भी आह्वान किया।
- Advertisement -