- Advertisement -
शिमला। सीएम वीरभद्र सिंह ने कांगड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्रों फतेहपुर, नूरपुर तथा इंदौरा में आज राज्य सचिवालय से टेलि कांफ्रेसिंग के माध्यम से 133 किलोवाट विद्युत उप-केन्द्र का लोकार्पण तथा कांडना (रैहन) में महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज की आधारशिला सहित लगभग 70 करोड़ रुपये की अनेकों विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। सीएम का आज कांगड़ा जिला में इन परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करने के लिए दौरा प्रस्तावित था, लेकिन खराब मौसम के चलते दौरा स्थगित करना पड़ा। उनका हैलीकॉप्टर गंतव्य तक नहीं पहुंच सका और इसे हमीरपुर के समीप से वापस अनाडेल लाना पड़ा। सीएम ने 11.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली कुदाल-जगनोली-घैथ-चला-नगाल-जखबाड़ सड़क की आधारशिला की भी घोषणा की।
10 किलोमीटर लंबी यह सड़क फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की पांच पंचायतों की आबादी को लाभान्वित करेगी। सीएम ने 90 लाख रुपये की लागत से निर्मित ढांगूपीर पुलिस पोस्ट के लोकार्पण तथा इंदौरा में एसडीएम कार्यालय खोलने की भी घोषणा की। सीएम ने नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के सुलयाली में आयुर्वेद अस्पताल के लोकार्पण करने की भी घोषणा की, जहां नूरपुर के विधायक अजय महाजन ने सीएम की ओर से उद्घाटन पट्टिका के अनावरण की रस्म पूरी की गई।
उन्होंने जलापूर्ति योजना के लोकार्पण की भी घोषणा की। वनमंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार, हि.प्र. राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया, हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा, विधायक यादविन्द्र गोमा भी इस अवसर पर सीएम के साथ थे। परिवहन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली, बहुद्देशीय परियोजनाएं व ऊर्जा मंत्री सुजान सिंह पठानिया समारोह स्थल पर उपस्थित थे, जहां उन्होंने सीएम की ओर से उद्घाटन पट्टिकाओं का अनावरण किया।
- Advertisement -