- Advertisement -
नूरपुर। हिमाचल में कांग्रेस फिर से मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। मोदी लहर का हिमाचल में कोई असर नहीं है। यह बात प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह ने नूरपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कुछ मुट्ठी भर लोग हैं, जो पार्टी को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं लेकिन पार्टी उन्हें भी जल्द ही काबू कर लेगी। माना कि हिमाचल में मौजूदा समय में कांग्रेस संगठन व सरकार के बीच तालमेल नहीं है। लेकिन कांग्रेस के कुछ विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं, यह खबर पूरी तरह से बेबुनियाद है। इसके बाद सीएम वीरभद्र बनीखेत चंबा के लिए रवाना हो गए।
आपको बता दें कि सीएम आज यानी रविवार से दो दिवसीय चंबा प्रवास पर हैं। सबसे पहले सीएम ने बनीखेत में राजीव गांधी राजकीय बहुतकनीकी बनीखेत के कंडा स्थित नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया। साथ ही छात्रों के लिए 3 करोड़ की लागत से ब्वायज औऱ गर्ल्स हॉस्टल बनाने की घोषणा भी की। इस मौके पर परिवहन मंत्री जीएस बाली, वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, डल्हौजी की विधायक आशा कुमारी भी शामिल रहीं।इसके बाद सीएम ऐतिहासिक मिंजर मेले के समापन समारोह में भी शिरकत करेंगे। सीएम मिंजर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में भी शामिल होंगे। वहीं सोमवार को चुराह विधानसभा के एक दिवसीय प्रवास के दौरान करोड़ों रुपए की सौगात देंगे।
पिछले प्रवास के दौरान सीएम ने चुराह क्षेत्र में करोड़ों की सौगात दी थी तथा कई घोषणाएं भी की थी। उन घोषणाओं में कई घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं, जिसमें पुखरी उपतहसील सहित कई स्कूल अपग्रेड हो चुके हैं। उन स्कूलों में कक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं। 31 जुलाई को मुख्यमंत्री फिर से चुराह क्षेत्र के लिए अहम घोषणाएं कर सकते हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री एक अहम सौगत देने वाले हैं। वह करोड़ों की लागत से बने डिग्री कॉलेज तीसा के भवन का उद्घाटन करेंगे। डिग्री कॉलेज तीसा का भवन लोनिवि की देखरेख में पूर्ण हो चुका है।
- Advertisement -