- Advertisement -
लिप्पा। सीएम वीरभद्र सिंह ने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि अधिकारी कमरे के अंदर बैठकर नीतियां न बनाएं। बल्कि नीतियां बनाने से पहले ग्राउंड पर काम हो। इसके बाद ही नीतियां बनाए जाने पर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में वर्क करवाएं और नीतियां बनाए जाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी करें। फील्ड से फीडबैक के बाद ही आगामी कार्रवाई शुरू की जाए। सीएम वीरभद्र सिंह किन्नौर जिला के अति दुर्गम क्षेत्र लिप्पा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लिप्पा व जंघी के लोगों के बीच पानी को लेकर चल रहे विवाद को आपसी सहयोग से सुलझाने की अपील लोगों से की। उन्होंने लिप्पा व जंघी के लोगों से कहा कि पानी की इस समस्या का हल आपस में मिल बैठकर करना चाहिए।
बता दें कि लिप्पा से पानी जंघी को जाता है, लेकिन लिप्पा के लोग पानी जांघी नहीं जाने देते हैं। लिप्पा के लोगों का कहना है कि इससे उनके जलस्त्रोत सूख जाएंगे। वहीं जंघी के लोगों का कहना है कि इस पानी पर उनका भी अधिकारी है। इसी समस्या को लेकर लिप्पा व जांघी के लोग अलग-अलग सीएम वीरभद्र सिंह से मिले। इसके अलावा वीरभद्र सिंह ने नतौड़ का जिक्र भी अपने भाषण में किया। सीएम ने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस ही विकास को आगे ले जा सकती है और लोगों के कल्याण को सुनिश्चित बना सकती है। उन्होंने लोगों से बीजेपी के झूठे वादों के बहकावे न में आने को कहा।
- Advertisement -