- Advertisement -
CM Virbhadra : शिमला। सीएम वीरभद्र सिंह व मेजर विजय सिंह मानकोटिया के बीच उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में आज फिर सीएम वीरभद्र सिंह ने मानकोटिया पर निशाना साधा है। यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि पांच साल का पीरियड होता है और मानकोटिया चार साल ठीक रहते हैं और आखिर साल में उनको मिर्गी का दौरा पड़ जाता है। उन्होंने यहां तक कह डाला कि मानकोटिया कांग्रेस पार्टी में थे ही नहीं।
उन्होंने मानकोटिया पर हमला करते हुए कहा कि मानकोटिया पर सारी जिदंगी आरोप लगते रहे और कैसे फौज से बाहर निकले इस बात को सारी दुनिया जानती है। मानकोटिया ने जब-जब दोस्ती हाथ बढ़ाया तो मैंने भी दोस्ती का हाथ बढ़ाया। पिछली बार भी जब में सीएम था और इस बार भी मानकोटिया को ऊंचे पदों पर रखा। उन्होंने कहा कि मानकोटिया के साथ टिकट को लेकर कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र में दो लोग होते हैं जोकि टिकट की चाह रखते हैं और टिकट की चाह रखना गलत बात नहीं हैं। पर अंतिम फैसला पार्टी लेती है। एक साल पहले किसको टिकट मिलना है, यह तय नहीं किया जा सकता है।
- Advertisement -