- Advertisement -
Attacks :मंडी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के सीएम से इस्तीफा मांगे जाने के बयान पर सीएम वीरभद्र सिंह ने पलटवार किया है। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह समझते थे की वो लड़का (नड्डा) तमीज वाला है पर वह तो जल्दबाजी में है और बदतमीज है। जिस व्यक्ति में तमीज नहीं, वह हिमाचल का सीएम बनने का सपना देख रहा है, यह प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि हरेक आदमी से तमीज से बात करनी चाहिए। वह भी बदतमीजी का जवाब दे सकते थे, लेकिन यह उनके संस्कार नहीं हैं। बता दें कि पिछले कल शिमला में प्रेसवार्ता के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आरोप लगाया था कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार का नैतिक पतन हो गया है।
उन्होंने कहा था कि सीएम वीरभद्र सिंह में जरा भी नैतिकता है तो उन्हें सीएम पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। नड्डा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा था कि राज्य में आज सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। सरकार अपनी गद्दी बचाने में लगी है और इसके लिए भी सरकारी पैसे का दुरूपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में विकास ठप होकर रह गया है और सरकार केवल व्यक्तिगत हित साधने में ही लगी है।
- Advertisement -