- Advertisement -
CM Virbhadra Singh : धर्मशाला। आने वाले विधानसभा चुनावों में नए चेहरों को मौका दिए जाने के संकेत सीएम वीरभद्र सिंह ने दिए हैं। एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे सीएम वीरभद्र सिंह से जब इस बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसा भी हो सकता है। बता दें कि अभी हाल ही में पालमपुर में बीजेपी की विस्तारक बैठक में पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नए चेहरों को मौका दिए जाने की बात कही थी। उन्होंने साफतौर पर कहा था कि बाकि राज्यों की तर्ज पर बीजेपी हिमाचल में भी नए चेहरे चुनावी मैदान में उतारेगी। इसके बाद अब सीएम वीरभद्र सिंह ने भी कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं।
संगठनात्मक चुनावों पर सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि अध्यक्ष कौन बनता है यह तो चुनावों के बाद ही पता चलेगा। कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों के बाद सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। दूसरी राजधानी धर्मशाला में विभिन्न कार्यालय खोलने के प्रश्न पर सीएम ने कहा कि यह सरकारी काम होते हैं और धीरे-धीरे कार्यालय खोल दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी काम नीति के तहत पूरे होते हैं और धर्मशाला दूसरी राजधानी में भी ऐसा ही होगा। सीयू के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने इसे लटका रखा है। अनुराग ठाकुर जोड़ने का नहीं तोड़ने का काम करते हैं। सीएम ने कहा कि हम चाहते हैं कि सीयू धर्मशाला में खुलनी चाहिए। यदि कोई और कार्यालय हैं तो उन्हें अन्य जगहों पर भी खोला जा सकता है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के अलावा कहीं और सीयू खोलने की बात कहकर अनुराग ठाकुर द्वारा विवाद खड़ा किया जा रहा है और इसी विवाद के कारण सीयू की स्थापना में विलंब हो रहा है।
- Advertisement -