- Advertisement -
CM Virbhadra Singh: पालमपुर। सीएम वीरभद्र सिंह कल यानी शनिवार को परौर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में पहुंचकर आशीर्वाद लेंगे। सीएम सुबह शिमला से हेलिकॉप्टर द्वारा पालमपुर आएंगे, वहां से आगे सड़क मार्ग द्वारा परौर पहुंचेंगे। परौर में आधा घंटा रुकने के बाद वीरभद्र सिंह पालमपुर लौट आएंगे। वीरभद्र सिंह इसके बाद पालमपुर में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनेंगे। यह सिलसिला 11 बजे से शुरू होकर करीब दो घंटे तक चलेगा। तदोपरांत सीएम वीरभद्र सिंह हेलिकॉप्टर से वापस शिमला लौट जाएंगे।
- Advertisement -