- Advertisement -
धर्मशाला। सीएम वीरभद्र सिंह कल धर्मशाला स्थित सर्किट हाउस के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। भवन का उद्घाटन करने के बाद धर्मशाला से शिमला के लिए रवाना होंगे। बता दें कि सर्किट हाउस धर्मशाला में अतिरिक्त भवन निर्माण किया गया है। भवन बनकर तैयार है। इस भवन में 22 कमरें हैं और करीब पांच करोड़ 65 लाख की लागत से इसका निर्माण किया गया है। धर्मशाला में विधानसभा के चलते सर्किट हाउस के विस्तारीकरण की बहुत आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी के चलते प्रदेश सरकार ने यहां पर नया भवन बनाने को फैसला लिया था। इस नए भवन के बन जाने से काफी हद तक ठहरने के लिए कमरों की कमी नहीं रहेगी। इसी भवन का लोकार्पण सीएम वीरभद्र सिंह कल करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम वीरभद्र सिंह चंबा से कल धर्मशाला पहुंचेंगे। धर्मशाला में सर्किट हाउस के अतिरिक्त भवन का लोकर्पण करने के बाद शिमला रवाना होंगे। सीएम वीरभद्र सिंह ने आज चंबा में मिंजर का समापन किया। रात्रि ठहराव उनका चंबा में होगा। सुबह चंबा में कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद सीएम धर्मशाला के लिए निकलेंगे। दोपहर बाद धर्मशाला पहुंचेंगे। उधर, पीडब्ल्यूडी विभाग ने नए भवन के लोकार्पण की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
- Advertisement -