- Advertisement -
फतेहपुर। खराब मौसम के चलते सीएम वीरभद्र सिंह का फतेहपुर, इंदौरा और नूरपुर का दौरा लटक गया। बहरहाल, क्यास लगाए जा रहे हैं कि सीएम का इंदौरा दौरा स्थगित हो सकता है। अन्नाडेल से तकनीकी व मौसमी कारणों से सीएम का चौपर उड़ान नहीं भर पाया। 12 बजे हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए पुनः प्रयास किया जाएगा। यदि जहाज नहीं उड़ा तो वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिविल सब डिविजन व पुलिस चौकी ढांगू पीर भवन का होगा उद्घाटन किया जाएगा।
- Advertisement -