-
Advertisement
CM Yogi बोले- 500 साल बाद आया शुभ मुहूर्त, दुनिया देखेगी एक भव्य कार्यक्रम
उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ( CM Yogi Adityanath) आज अयोध्या पहुंचे। उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन किए इसके बाद वे राममंदिर परिसर भी गए। योगी पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 5 अगस्त के दौरे से पहले भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और साधु-संतों से भी मुलाकात की। भूमि पूजन और पीएम मोदी के दौरे को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में ऐसा शुभ मुहूर्त आया है। पांच अगस्त को दुनिया एक भव्य कार्यक्रम देखेगी। राम जन्मभूमि में भगवान राम का दर्शन करने के बाद सीएम योगी ने हर चीज की विस्तृत जानकारी ली। भूमि पूजन के कार्यक्रम में कोई कमी नहीं रह जाए, इसके लिए वे खुद अधिकारियों के साथ यहां पर पहुंचे हैं। हनुमानगढ़ी और तरासे गए पत्थरों का जायजा लेने के बाद सीएम योगी अयोध्या के साधु-संतो व स्थानीय प्रशासन के लोगों के साथ बैठक की। बैठक में योगी ने कहा कि 500 साल के बाद अयोध्या में ऐसा शुभ मुहूर्त आया, इस भव्य कार्यक्रम को पूरी दुनिया देखेगी। 5 अगस्त को सभी नियमों का पालन करते हुए भूमि पूजन का कार्यक्रम होगा। सीएम योगी ने राम मंदिर आंदोलन में आरएसएस और वीएचपी की भूमिका का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘अयोध्या में रामजन्मभूमि के लिए संगठित रूप से देशव्यापी आंदोलन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मार्गदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद ने संतों के निर्देशन में चलाया और परिणाम हमारे सामने आया।’
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या, श्री राम की मूर्ति का किया अनावरण
"अवधपुरी अति रुचिर बनाई।
देवन्ह सुमन बृष्टि झरि लाई।।"संपूर्ण जगत की अलौकिक 'श्री राम मंदिर' की आधारशिला रखे जाने की प्रतीक्षा शीघ्र पूर्ण होने वाली है।
आज धर्मनगरी अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कर उनसे 'बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम' की सफलता हेतु प्रार्थना की।
जय श्री राम! pic.twitter.com/nyk5hUXHM6
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 25, 2020
राम के धाम अयोध्या में भूमि पूजन को भव्य बनाने के लिए खास तैयारियां चल रही हैं। माना जा रहा है कि 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन हो सकता है। हालांकि अभी उनके आने का कार्यक्रम तय नहीं है लेकिन उससे जुड़ी तैयारियों को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है। राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन का कार्यक्रम बहुत ही भव्य बनाने की तैयारी अयोध्या में हो रही है. 5 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर पीएम मोदी भूमि पूजन करेंगे। कोरोना काल में भूमि पूजन के लिए दो गज की दूरी का पालन करते हुए खास तैयारियां की गई हैं। मठ मंदिरों में अनुष्ठान होंगे तो घर-घर दीप जलाकर खुशियां मनाई जाएंगी. दूसरी तरफ सरयू आरती में भी उत्साह दिखेगा। इसके अलावा सरयू की महाआरती को भव्य बनाने की तैयारी है लेकिन कोरोना को ध्यान में रखकर सब कुछ लोग व्यक्तिगत करेंगे, कोई सामूहिक आयोजन नहीं होगा। भूमि पूजन के दिन अयोध्या में दीवाली की झलक देखने को मिल सकती है।