- Advertisement -
अशोक जस्टा/ कोटखाई। तहसील की दरगोटी पंचायत के चरुबाग में ठियोग- हाटकोटी मार्ग के निर्माण में लगी सीएंडसी कंपनी की लापरवाही से चार घरों में दरारें आ गई और चार परिवार बेघर हो गए। ये मकान गुलजार, सुल्ताना, अब्जल, सोनू के हैं। सुरक्षा के मद्देनजर ग्रामीणों ने अपने मकान खाली कर दिए है। ऐसे में सवाल यह है कि सर्द रातों में बेघर परिवार कहां जाए घर में दरारें आ गई है और लोगों से मकान खाली करवा दिए है। जाहिर है कि स्थानीय लोगों ने पहले भी उक्त कंपनी को सचेत कर दिया था परंतु कंपनी ने अनदेखी कर सड़क के कार्य जारी रखा ।
स्थानीय ग्रामीण यूसफ़ खान, नजीर मोहमद, गुलजार मोहमद, लतीफ, अनीश, अली मोहमद, यासीन, काशवद्दीन , इमरान, फूलो बेगम, सुल्ताना, मुवीन, इंतजार, काशम, अकरम, फिजोदिन, रजाक, बुशीरद्दीन, मोहम्मद रफीक आदि ग्रामीण ने सरकार व सीएंडसी कंपनी को आगाह किया है यदि बेघर परिवारों को तुरंत मुआवजा व रहने के लिए कोई इंतजाम शीघ्र नहीं हुआ तो स्थानीय लोग सड़क जाम कर देंगे। जिस की जिम्मेदार सरकार, व सीएंडसी कंपनी होगी।
- Advertisement -
INDIA: CASES
ACTIVE: 3,96,854
DEATH: 14,592
INDIA: CASES
ACTIVE: 3,96,854
DEATH: 14,592