- Advertisement -
Champions Trophy : नई दिल्ली। चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का चयन करने को लेकर बीसीसीआई की देरी के चलते अब प्रशासकों की समिति ने गुरुवार को क्रिकेट बोर्ड को जल्द टीम घोषित करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि सीओए बीसीसीआई को पहले भी इस संबंध में कई बार सूचना भेज चुका हैं। लेकिन संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी के लिखे गए पत्र में कड़े शब्दों का प्रयोग किया गया है। वहीं दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड ने आईसीसी के प्रस्तावित नए वित्तीय मॉडल के संदर्भ में जानबूझकर टीम भेजने की 25 अप्रैल की अंतिम समयसीमा का पालन नहीं किया, जिसके तहत बीसीसीआई का राजस्व 57 लाख डॉलर से घटाकर 29.3 लाख डॉलर कर दिया गया है।
सीओए ने ये ईमेल सभी अधिकारियों को भेजी है कि टीम चयन में देरी से भारतीय क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेटरों की छवि नकारात्मक हो रही है। इस पत्र के पांचवें बिंदु के अनुसार, आप इस बात से वाकिफ हो कि भारत का आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में प्रतिनिधित्व करने वाली टीम को 25अप्रैल, 2017 तक सौंपना था। लेकिन टीम का अब तक चयन नहीं किया गया है। कृपया करके चयन समिति की बैठक बुलाइए और तुरंत टीम का चयन करें। टीम फिर आईसीसी में सौंपी जा सकती है। सीओए ने कहा कि अधिकारियों को टीम को टूर्नामेंट से हटाने से पहले यह ध्यान में रखना चाहिए कि भारतीय टीम इस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। पत्र के अनुसार, भारतीय क्रिकेट की अनिश्चितता और संशय भरी छवि के बजाय टीम इंडिया को अच्छा माहौल मुहैया कराया जाना चाहिए। भारत की आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भागीदारी को लेकर काफी नकारात्मक चीजें हो चुकी हैं और जल्द ही बेहतरी के लिए इसका अंत किया जाना चाहिए।
- Advertisement -