-
Advertisement
जरूरतमंद परिवार की मदद करने खुद पहुंचे कलेक्टर, कंधे पर राशन की बोरी उठाकर पहुंचाई घर
पथनमथिट्टा। कोरोना वायरस की वजह से लगातार बढ़ रहे लॉकडाउन की वजह से देशभर में लोग परेशान हैं। इसके कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन ऐसे समय में भी कई जगह से कुछ अच्छी खबरें भी सुनने को मिल रही हैं। केरल (Kerala) के पथनमथिट्टा जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां के जिला कलेक्टर पीबी नूंह एक आइसोलेटेड परिवार की मदद करने खुद पहुंच गए। जिला अधिकारी होने के बावजूद वह राशन की बोरी कंधे पर उठाकर उस परिवार तक पहुंचे। वह अपने साथ जरूरत का सामना भी ले गए और जरूरमंद परिवार (Needy family) की मदद की।
यह भी पढ़ें: Youtube द्वारा Video डिलीट किए जाने पर बोले कैरीमिनाटी; सपोर्ट में आए हिंदुस्तानी भाऊ ने किया यह काम
लॉकडाउन में शराब ना मिलने की वजह से तीन लोगों ने की आत्महत्या
गौर हो कि केरल भी कोरोना वायरस की चपेट में बुरी तरह आ चुका है। यहां अब तक कोरोना वायरस के 286 पॉजिटिव मामले (Positive cases) सामने आए हैं। इसके अलावा 2 लोगों की मौत भी हुई है। यहां लॉकडाउन की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन में शराब ना मिलने की वजह से तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या (Suicide) का एक मामला कोच्चि में पेश आया तो दूसरा कन्नूर में। ऐसी घटनाएं बेहद दुखद हैं। भारत में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 2300 से ज्यादा लोग आ चुके हैं। इसके अलावा 56 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, विश्व में कोरोना वायरस की वजह से मौत का आंकड़ा 55000 के पार पहुंच गया है। भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के नाम एक वीडियो मैसेज जारी किया। मोदी ने देश की जनत को आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइट्स ऑफ करके दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं।