- Advertisement -
नाहन। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के नए भवन के एक कक्ष में शनिवार की सुबह लगी आग व रिकॉर्ड जलने की घटना की कॉलेज की पीटीए ने कड़े शब्दों में निंदा की है। इस घटना को शर्मनाक करार दिया है। इस घटना पर संज्ञान लेते हुए कॉलेज के पीटीए अध्यक्ष योगेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा के इस मंदिर में इस तरह की घटना निंदनीय हैं।
पीटीए इस संदर्भ में शीघ्र ही एसपी से मिलकर दोषियों व इस घटना को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों के बीच कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेगी, क्योंकि कॉलेज के जिस कक्ष में रखा रिकॉर्ड जला है, उस कक्ष की खिड़की का शीशा टूटा हुआ था, जिसको लेकर कॉलेज प्रशासन ने नाहन थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है।
इस मामले में कॉलेज प्रशासन अपने स्तर पर भी अलग से जांच करेगा, जिसमें पीटीए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। पीटीए अध्यक्ष ने नाहन पुलिस से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है। पीटीए शीघ्र ही कॉलेज में आपात बैठक आयोजित करके जले हुए रिकॉर्ड व नुकसान का भी आंकलन करेगी।
- Advertisement -