- Advertisement -
चंबा। हादसों के बाद बिना बस सेवा बढ़ाए पथ परिवहन निगम (Transportation Corporation) की बसों (Bus) में ओवर लोडिंग (Overloading) पर नुकेल विद्यार्थियों पर भारी पड़ रही है। राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी (Chowari) के दर्जनों स्टूडेंट को घंटों बस अड्डे पर इंतजार करना पड़ा।
रायपुर-ददरीयाड़ा क्षेत्र से संबंधित दर्जनों कॉलेज स्टूडेंट (College Student) को तीन बार निगम की बसों से उतारने की शिकायत (Complaint) है। इनके मुताबिक ये लोग बस पास के लिए पैसे भी जमा करवा चुके हैं। इन विद्यार्थियों को एक बजे, दो बजे तथा पांच की बस से ओवरलोडिंग की दुहाई देते हुए उतार दिया गया।
हालांकि यातायात नियमों पर सख्ती को गलत नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन बसों की संख्या को बढ़ाए जाने तक सवारियों की दिक्कतें कम नहीं होंगी। लंबे इंतजार के बाद करीब साढ़े पांच बजे निजी बस (Private Bus) में ये विद्यार्थी अपने गंतव्यों को रवाना हो पाए।
- Advertisement -