- Advertisement -
लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) की सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर कमांडो वेद प्रकाश सिंह (Sub Inspector Commando Ved Prakash Singh) को पुलिस ने उनकी बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। कमांडो अपनी 15 साल की बेटी की किसी लड़के के साथ दोस्ती के कारण परेशान था। इस कारण उसने पहले अपनी बेटी को बैट से पीटा था और उसके बाद फर्जी सुसाइड की कहानी पुलिस को बताई थी। वेद प्रकाश ने सर्विस पिस्टल कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी (Suicide) की कहानी पुलिस को बताई थी।
बता दें कि 17 फरवरी को विकास नगर के सरकारी कॉलोनी के मकान में दसवीं की छात्रा 15 वर्षीय सृष्टि की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। जब पुलिस ने इस बारे में पूछताछ की थी तो परिवार ने पुलिस को बताया था कि परीक्षा के तनाव के चलते सृष्टि ने कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस को पिस्टल व खोखा मिला था। पुलिस भी पहले इसे आत्महत्या का मामला मान रही थी लेकिन पोस्टमॉर्टम (Postmortam Report)रिपोर्ट में कुछ ओर ही सामने आया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सृष्टि के शव में कहीं भी गोली के निशान नहीं मिले, बल्कि किसी चीज से सृष्टि के सिर पर हमले की बात सामने आई। ऐसे मन पुलिस को शक हुआ और वेद प्रकाश से पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
- Advertisement -