-
Advertisement
हिमाचल पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, यहां जाने उनका आज और कल का प्लान
शिमला। वाणिज्य और उद्योग, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) शुक्रवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर हिमाचल पहुंचे। वह हवाई मार्ग से अनाडेल हेलीपैड उतरे, जहां उनका स्वागत बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP President Suresh Kashyap) और स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने किया। इस अवसर पर पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे। यहां से वह सीधे होटल पीटरहॉफ गए। इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल दोपहर 2:10 पर सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत जतोग टूटू में एक टीकाकरण केंद्र में गए। यहां उन्होंने पौधारोपण के साथ ही कार्यक्रम में भाग लिया।
यह भी पढ़ें:कल हिमाचल के 3 दिवसीय दौरे पर रहेंगे पीयूष गोयल, ये रहा पूरा शेड्यूल
रक्तदान शिविर में लेंगे भाग
दोपहर बाद तीन बजे पीयूष गोयल खलीणी पहुंचेंगे। यहां वह भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेंगे। कार्यक्रम के उपरांत पीयूष गोयल होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल जाएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। 25 सितंबर को गोयल 11 बजे होटल पीटरहॉफ आएंगे और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे और मुफ्त राशन के बैग वितरण करेंगे। इसके साथ ही सभी जिलों के निर्यातकों के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करेंगे। उनका रात्रि विश्राम होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल में होगा।
अटल सदन में सुनेंगे मन की बात
26 सितंबर को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हवाई मार्ग से लाहुल स्पीति जाएंगे। यहां अटल टनल रोहतांग का दीदार करेंगे। केंद्रीय मंत्री 10:55 बजे कुल्लू के अटल सदन पहुंचेंगे, जहां हिमाचल के शिल्पकारों के साथ वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे।
हथकरघा प्रदर्शनी में लेंगे भाग
दोपहर 12 से दो बजे तक पीयूष गोयल कुल्लू के अटल सदन में एक हथकरघा प्रदर्शनी में भाग लेंगे और शिल्पकारों से संवाद करेंगे। वह तीन बजे भुंतर एयरपोर्ट से हवाई मार्ग से चंडीगढ़ लौटेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group