-
Advertisement
Commerce की टॉपर मेघा गुप्ता का सपना भी IAS बनना, सिरमौर के 8 छात्रों ने मेरिट में बनाया स्थान
नाहन। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2020 में संचालित की गई जमा दो कक्षा की परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। इस बार जिला सिरमौर के आठ छात्रों ने मेरिट में स्थान बनाया है। वाणिज्य संकाय (Commerce) में राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय नाहन की छात्रा मेघा गुप्ता ने 488 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है। मेघा का कहना है कि वह दिन में तीन से चार घंटे रोजाना पढ़ाई करती थीं और उनका सपना आइएएस अधिकारी (IAS officer) बनने का है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व अध्यापकों को दिया है। वहीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां की छात्रा निकिता शर्मा ने वाणिज्य संकाय में 483 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। तीसरे स्थान पर कैरियर एकेडमी पब्लिक स्कूल नाहन की सलोनी जोशी भी है। सलोनी ने भी 483 अंक प्राप्त किए हैं।
ये भी बढ़ें – HPBOSE 12th class result : साइंस संकाय में Auto चालक का बेटा Prakash बना Topper
आर्ट्स में चार विद्यार्थियों ने बनाई जगह
सबसे अधिक कला संकाय में चार विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है, जिसमें राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन का छात्र सुशांत चौहान ने 489 अंक प्राप्त कर दूसरे नंबर पर रहा है। तीसरे नंबर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग की छात्रा आंचल ने 486 अंक प्राप्त किए हैं। आठवें स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन की छात्रा रितिका ने 480 अंक तथा आठवें स्थान पर जिला के दुर्गम क्षेत्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनीधार के छात्र कपिल वर्मा 480 हैं। इसके अलावा विज्ञान संकाय में आदर्श विद्या निकेतन नाहन की इना शर्मा ने 490 अंक लेकर आठवां स्थान प्राप्त किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
बता दें कि स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए गए 12वीं कक्षा (Plus two) के परीक्षा परिणाम में तीनों संकायों साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में 83 छात्र.छात्राओं ने टॉप-10 (Top-10) में स्थान बनाया है। इसमें सबसे ज्यादा 65 लड़कियां और 18 लड़के शामिल हैं। साइंस संकाय में सबसे ज्यादा 34 विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट (Merit List) में जगह बनाई है, जिसमें 20 लड़कियां और 14 लड़के शामिल हैं, जबकि आर्ट्स संकाय में 26 छात्र-छात्राएं मेरिट लिस्ट में शामिल हुए हैं, जिसमें 24 लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं, इसके अलावा कामर्स में टॉप-10 में 23 विद्यार्थियों में 21 लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं।