- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव (panchayat elections) की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को चुनाव आयोग ने बैलेट पेपर की छपाई का प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट को आर्डर दे दिया है। चुनाव आयोग (Election commission) ने करीब सवा तीन करोड़ बैलेट पेपर छापने के लिए प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग को आर्डर दिया है। हालांकि पहले छपाई के लिए पेपर ना होने की बात कही जा रही थी, लेकिन बताया जा रहा है कि अब पेपर उपलब्ध करवा दिया गया है और इस दिशा में आगामी काम शुरू हो गया है। बैलेट पेपर के पांच-पांच सैट बनेंगे, जिसमें प्रधान, उपप्रधान के अलावा मैंबर के लिए बैलेट पेपर (Ballot paper) होगा। बताया जाता है कबायली क्षेत्रों में पहले चरण में यह बैलेट पेपर भेजा जाएगा, जिसके लिए 15 नवंबर से पहले सामग्री भेजनी है। वहां पर जितने बैलेट पेपर भेजे जाने हैं उनको पहले तैयार करने को कहा गया है।
इन बैलेट पेपरों में बाद में प्रत्याशी का नाम बॉल पैन से लिखा जाएगा। पंचायत में जितने प्रत्याशी होंगे उन सभी के नाम लिखे जाएंगे और उसके आगे के शेष कागज को फाड़ दिया जाएगा। बता दें कि पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह तय किए गए हैं, उनको बैलेट पेपर पर पहले ही अंकित कर दिया जाता है। मंगलवार को चुनाव आयोग ने इस संबंध में प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट (Printing & Stationery Department) को आर्डर दे दिया है, ताकि समय पर इनकी छपाई का काम पूरा हो सके। इस पर जो भी खर्च होगा वह चुनाव आयोग नहीं बल्कि सरकार वहन करेगी और प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट इस खर्च का ब्यौरा वित्त विभाग को भेजेगा। वित्त विभाग चुनाव के लिए अलग से बजट रखता है जो उसे सरकारी महकमे को ही देना है। वहीं, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट ने बैलेट पेपर की छपाई का कार्य शुरू कर दिया है। पहले चरण में कबायली क्षेत्रों को भेजी जाने वाली सामग्री पर काम शुरू किया गया है। चुनाव आयाग के आदेशानुसार 15 नवंबर से पहले कबायली क्षेत्रों में यह सामग्री भेजी जाएगी।
- Advertisement -