- Advertisement -
नई दिल्ली। इत्र का शहर कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) में पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रैली की। उन्होंने कहा कि मोदी का प्रचार वह जनता कर रही है, जिन्हें एनडीए सरकार (NDA Govt) की योजनाओं का लाभ मिला। उन्होंने कहा कि अब विपक्षी दल अफवाह फैला रहे हैं, जिसका मतलब यह है कि उन्होंने भी मान लिया कि जीतकर आएगा तो मोदी ही।
मोदी (Narendra Modi) ने कहा, लोकसभा चुनाव तो उत्तर प्रदेश की जनता लड़ रही है। उन्होंने कहा, आज मोदी का प्रचार वो बहन कर रही है जिसने पूरी जिंदगी चूल्हे के धूंए मे निकाल दी थी और उसे उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शन मिला। मोदी का प्रचार वो बेटी कर रही है जिसके घर शौचालय बना और उसे इज्जत घर मिल गया। मोदी का प्रचार वो किसान कर रहे हैं जिन्हें पीएम किसान योजना से मदद राशि मिली। मोदी का प्रचार वो परिवार कर रहा है। जिसके बेटे मातृभूमि की रक्षा में हैं, जिन्हें बूलेट प्रूफ जैकेट और हथियार मोदी ने दिए हैं।
आतंकवाद से देश की रक्षा होनी चाहिए की नहीं?
सपा बसपा वाले एक बार भी आतंकवाद पर बोले क्या?
मोदी को इतनी गाली दी, लेकिन आतंकवाद को एक भी गाली दी क्या?
क्या सपा बसपा वाले आतंकवादियों से डरते हैं या उनको बचाने के लिए चुप बैठे हैं: पीएम मोदी #ModiAaneWalaHai pic.twitter.com/FWauLC5H2B
— BJP (@BJP4India) April 27, 2019
उन्होंने विपक्ष (SP-BSP) को घेरते हुए कहा, सपा-बसपा वाले एक बार भी आतंकवाद (Terrorism) पर बोले क्या? मोदी को इतनी गाली दी, लेकिन आतंकवाद को एक भी गाली दी क्या? मोदी ने आगे कहा, आज जितने लोग खुद को भावी पीएम बता रहे हैं, इन्होंने देश को मजबूत बनाने की, जवानों की रक्षा की कोई योजना सामने रखी है क्या? जो मोदी को हराने के लिए, पाकिस्तान के झूठ को सच मानते हों, पाकिस्तान (Pakistan) का हीरो बनना चाहते हों, उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने आगे कहा, नया हिंदुस्तान अब डरेगा नहीं। नया हिंदुस्तान आतंकियों के घर में घुसकर मारेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Like करें हिमाचल अभी अभी का Facebook Page….
- Advertisement -