- Advertisement -
स्पोर्ट्स डेस्क। कॉमनवेल्थ गेम्स में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज हॉकी मैच खेला गया। बेहद रोमांचकारी इस मैच के अंत में पाकिस्तान भारत के साथ मैच को ड्रा करवाने में सफल रहा। हालांकि मैच की शुरूआत में दोनों टीमें एक-दूसरे पर हावी होने के लिए बराबर वार करती रही। मैच के चौथे क्वॉर्टर तक भारत ने पाकिस्तान पर 2-1 से बढ़त बना रखी थी। मैच का रूख अंतिम 7 सेकेंड में पलटा. जब पाकिस्तान ने दो पेनाल्टी कॉर्नर लिए और फिर आखिरी पल में एक गोल दाग कर मैच को बराबरी पर ला खड़ा कर दिया। बहरहाल मैच के 13वें मिनट में दिलप्रीत सिंह के मैदानी गोल ने भारत को बढ़त दिलाई। इसके बाद 19वें मिनट में हरमनप्रीत के पेनल्टी कॉर्नर गोल ने भारत को 2-0 से आगे कर दिया। तीसरे क्वॉर्टर में पाकिस्तानी टीम का खेल बदला नजर आया।
वे अधिक आक्रमक और संतुलित होकर मैदान पर थे। मैच के 38वें मिनट में मोहम्मद इरफान जूनियर ने गोल कर पाकिस्तान के लिए अंतर कम किया। वहीं आखिरी मिनट में मुबाशर अली ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर अपनी टीम के लिए मुकाबला ड्रॉ कर दिया।
- Advertisement -