- Advertisement -
स्पोर्ट्स डेस्क। दमदार पंच के दम पर विश्व चैंपियन MC Mary Kom ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। 21वें Commonwealth Games में मैरीकाम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। 48 किलोग्राम भार वर्ग में मैरीकाम ने स्कॉटलैंड की मेगन गोर्डन को 5-0 से मात दी। फाइट के दौरान मैरीकॉम के सामने 18 वर्षीय मेगन की चमक फीकी नजर आई और वो भारतीय महिला मुक्केबाज का सामना नहीं कर पाई और हार गईं। गौर रहे कि मैरीकॉम विश्व चैम्पियन के साथ ओलंपिक खेलों में भी कांस्य पदक हासिल कर चुकी हैं, लेकिन अभी Commonwealth Games में वो अभी तक एक भी पदक अपने नाम नहीं कर पाई हैं।
- Advertisement -