-
Advertisement
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 940 पदों पर भर्ती रोकी गई, पढ़ें क्या रहा कारण
शिमला। नेशल हेल्थ मिशन हिमाचल द्वारा हेल्थ वेलनेस सेंटर और हेल्थ सबसेंटर पर निकाली गई कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती (Community Health Officer Recruitment) को फिलहाल टाल दिया गया है। हालांकि भर्ती (Recruitment) को टालने के लिए एनएचएम की ओर से प्रशासनिक कारणों का हवाला दिया गया है, लेकिन हिमाचल अभी अभी ने भर्ती को लेकर पहले से तैनात कम्युनिटी ऑफिसर की ओर से कई महत्वपूर्ण सवालों को उठाया था। ऐसे में फिलहाल भर्तियों को टाल दिया गया है।
ये भी पढ़ें – हिमाचल के 738 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नौकरी और 7 करोड़ 38 लाख पर संकट!
इससे पहले नेशनल हेल्थ मिशन ने फिर से 940 पदों पर सीएचओ की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की थी। इस भर्ती को भी किसी अन्य ऐजेंसी के द्वारा ही करवाया जा रहा था। इसमें 396 पोस्ट अनारक्षित, 176 एससी, 34 एसटी और 142 पोस्ट ओबीसी के कोटे के लिए रखी गई थीं। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानियों के कोटे से अनारक्षित के लिए 11, एससी के लिए 6 और ओबीसी के लिए पांच पद थे। इसी तरह आईआरडीपी कोटे से अनारक्षित के लिए 91, एससी के लिए 34, एसटी के लिए 11 और ओबीसी के लिए 34 पद रखे गए थे। कुल 940 पोस्ट पर भर्ती होनी थी।