- Advertisement -
अमूमन जब किसी कंपनी या संस्थान को उसके कार्यक्षेत्र में फायदा होता है तो वह अपे कर्मियों को बोनस देता है या फिर कुछ न कुछ गिफ्ट देता है। लेकिन चीन की एक कंपनी को फायदा हुआ तो वहां के दो अफसरों ने अपने कर्मचारियों को अनोखे तरीके से सम्मानित किया। उन्होंने अपने सभी कर्मियों को स्टेज पर बुलाया और उनके पैर धोए। कंपनी में टॉप सेल्स स्टाफ को स्टेज पर बुलाया और उनके जूते और मोजे उतारकर उनके पैर धोए।
यह सब किया है चीन की एक कॉस्मेटिक कंपनी ने। कंपनी को इस साल फायदा हुआ। एक पार्टी रखी गई जिस के दौरान 8 कर्मचारियों के पैर धोकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस सारे प्रकरण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिन कर्मियों की वजह से फायदा हुआ उन्होंने कंपनी के उत्पादों की तय टारगेट से ज्यादा बिक्री की, जिससे कंपनी को फायदा हुआ। कंपनी के दो बॉस स्टेज पर आए और उनके जूते उतारे.। फिर उन्होंने ही कर्मचारियों के पैर धोए। मालिक ने कहा कि ‘कर्मचारियों को अवॉर्ड ऑफ द ईयर सभी कंपनियां देती हैं, लेकिन हमारा ये प्रयास कर्मचारियों का हौसला बढ़ाएगा और इससे भी अच्छा परफॉर्म करने के लिए प्रेरित करेगा। सोशल मीडिया पर कुछ लोग कंपनी की खूब तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ज्यादा बोनस देने की मांग कर रहे हैं
- Advertisement -