-
Advertisement
कसोल में बिजली लाइन पर गिरा पोल, करंट लगने से कंपनी के कर्मचारी की मौत
कुल्लू। धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी के कसोल में एक कंपनी के कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में साड़ा के तहत स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य चल रहा है और इसी दौरान जब यहां कंपनी के कर्मचारी और मजदूर काम कर रहे थे और इसके लिए पोल खड़ा करते हुए अचानक मजदूरों और कर्मचारियों से यह पोल फिसलकर साथ से गुजरती बिजली की तारों पर जा गिरा। जिसके चलते कंपनी के एक कर्मचारी को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मंडी का रहने वाला था 23 वर्षीय रूप सिंह
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले 23 वर्षीय रूप सिंह पुत्र लाभ सिंह निवासी मुराहग डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग जिला मंडी के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और घटना को लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया गया है। उधर, पुलिस मामले को लेकर छानबीन करने में जुट गई है।