- Advertisement -
धर्मशाला। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला (ITI Dharamshala) में कैंपस साक्षात्कार (Campus Interview) के माध्यम से 100 लड़कियों और 26 लड़कों का चयन किया जाएगा। इनका चयन सोलन (Solan) जिले के बद्दी (Baddi) क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनी महावीर स्पिनिंग मिल्स करेगी। इसके लिए कंपनी 11 दिसंबर को कैंपस साक्षात्कार का आयोजन करेगी। इस साक्षात्कार में कंपनी 100 लड़कियों व 26 लड़कों का चयन (Selection) करेगी। यह जानकारी सस्थान के प्रधानाचार्य ई. मनीष कुमार राणा ने दी। उन्होंने बताया कि सिलाई कढ़ाई, फैशन टेक्नोलॉजी, कटाई व कम्प्यूटर में प्रशिक्षित लड़कियां व फीटर, कंप्यूट, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशन व्यवसाय में प्रशिक्षित लड़के भी इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
मनीष कुमार ने बताया कि इच्छुक अभयार्थी की उम्र 18 से 25 वर्ष व हाइट 5.2 फीट होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी दसवीं, जमा दो व आईटीआई में प्रशिक्षित होने चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा पहले माह 7200 रुपये, दूसरे माह 7700 रुपये व चौथे व पांचवें माह 9150 रुपये वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी बहुत ही सस्ती दर पर होस्टल में कमरे की सुविधा के साथ साथ कम दर पर कैंटीन में भोजन की व्यवस्था भी करवा कर देगी। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी (Placement Officer) राजीव कुमार से संपर्क कर सकते हैं।
- Advertisement -