-
Advertisement
पंगवाल स्नो फेस्टिवल के तीसरे दिन चुने मिस्टर और मिस स्नो फेस्ट
चंबा। चलो चंबा अभियान के तहत पंगवाल स्नो फेस्टिवल (Pangwal Snow Festival) के तीसरे दिन पांगी मुख्यालय किलाड़ के राम लीला मैदान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। आवासीय आयुक्त बलवान चंद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष हाकम राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर हाकम राणा ने प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि इस फेस्टिवल को हर साल मनाया जाए, ताकि स्थानीय संस्कृति को उजागर किया जा सके और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता रहे।
उन्होंने फेस्टिवल के आयोजन में सहयोग दे रही सिक्योर हिमालय और नॉट ओन मैप संस्था (Secure Himalaya and Not Own Map Organization) का भी धन्यवाद किया। इस दौरान मिस्टर और मिस स्नो फेस्ट (Mr and Miss Snow Fest) का भी आयोजन किया गया । इसमें घाटी के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर इवेंट (Musical Chair Event) भी आयोजित करवाई गई। हिमीरा फेस्ट के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत की गई प्रदर्शनियों के माध्यम से लोगों को सरकार की विभिन्न महत्वकांक्षी विकासात्मक योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उपमंडलाधिकारी रजनीश शर्मा, पीएसी सदस्य राजकुमार, प्रधान केदारनाथ व अन्य अधिकारी तथा युवक व महिला मंडलों के सदस्य तथा स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।