- Advertisement -
शिमला। ठियोग पुलिस स्टेशन में 7 बागवानों की शिकायत पर आढ़तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। किसान संघर्ष समिति के दखल से ऐसा संभव हो पाया है। आईपीसी की धारा 420, 504, 506व 34 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें कि बागवान काफी लंबे समय से आढ़तियों से अपने सेब के पैसों के लिए कार्रवाई चाह रहे थे, परन्तु एपीएमसी व पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। परंतु 21 नवंबर किसान संघर्ष समिति का एक अधिवेशन आयोजित किया गया था, जिसमें किसानों की आढ़तियों द्वारा की जा रही इस लूट व शोषण के विरुद्ध एक आंदोलन की रूपरेखा तय की गई थी व सरकार से इस मामले को उठाने का निर्णय लिया गया था।
कल यानी 22 नवंबर को एक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री से मुलाकात की और उन्हें समस्या से अवगत करवाया। इसमें मार्केटिंग बोर्ड व एपीएमसी की लचर कार्यप्रणाली व पुलिस प्रशासन के ढुलमुल रवैया का उल्लेख किया गया था। मंत्री से तुरंत ठोस कदम उठाने का आग्रह किया गया था और दोषी आढ़तियों के विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई कर उनके खिलाफ एफआईआर की मांग की गई थी। आज शिकायतकर्ता बागवानों की शिकायत पर ठियोग थाने में एफआईआर दर्ज कर दी गई है।
- Advertisement -