- Advertisement -
हमीरपुर। लापरवाही का अंजाम देखना है तो जरा कभी हमीरपुर आइये। यहां पर करोड़ों की लागत से बना सिंथेटिक ट्रैक बदहाल अवस्था में थे। इस सिंथेटिक ट्रैक के चारों ओर झड़ियां उग चुकी हैं। हाल यह है कि विभाग इस सिंथेटिक ट्रैक की सफाई करने की जहमत अभी तक नहीं उठा पाया है। सिंथेटिक ट्रैक के किनारे उगी झाड़ियों में जीव जंतुओं के वास का खतरा बना हुआ है। हालात ये हैं कि सिंथेटिक ट्रैक की उद्धघाटन पट्टिका भी पूरी तरह से झाड़ियों से ढक चुकी है।
प्रदेश में दो सिथेटिंक ट्रैक बने है इन में एक धर्मशाला तो दूसरा हमीरपुर में है। लेकिन कोराना के दौरान यहां पर खेल गतिविधियां बिल्कुल बंद रही। जिस के कारण सिथेट्रिक ट्रैक की यह हालत हो गई। इस सिथेटिंक ट्रेक का शिलान्यास वर्ष 2009 में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने किया था और वर्ष 2012 में यह बनकर तैयार हुआ था।
खिलाड़ियों ने खेल विभाग और जिला प्रशासन से सिंथेटिक ट्रैक की सफाई करने की मांग की है। ताकि वे यहां पर अपनी खेल संबंधी गतिविधियां कर सकें।
- Advertisement -