- Advertisement -
हमीरपुर। राजकीय उच्च पाठशाला भरठियाण के हेडमास्टर राज कुमार और साइंस टीचर राज कुमार को गुरुवार को कोर्ट (court) से सशर्त जमानत (conditional bail) मिल गई है। दोनों अध्यापकों के बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने बुधवार को कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी।
माननीय न्यायालय ने आरोपियों को बुधवार को एक दिन के पुलिस रिमांड (Police remand) पर भेज दिया था। आरोपी राज कुमार और सुशील कुमार को गुरुवार को विजिलेंस ने फिर से कोर्ट में पेश किया।
अतिरिक्त ज़िला व सत्र न्यायधीश हमीरपुर की अदालत ने आरोपियों की बेल एप्लिकेशन को सशर्त स्वीकार कर लिया है। आरोपियों को रिश्वत कांड (bribe case) की तफ्तीश में विजिलेंस को पूरा सहयोग करना होगा।
इसके अलावा आरोपी किसी भी तरह से शिकायतकर्ता पर कोई दबाव या धमकाने की कोशिश नहीं करेंगे। डीएसपी (विजिलेंस) बीडी भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कोर्ट से आरोपियों को सशर्त जमानत मिल गई है।
- Advertisement -