- Advertisement -
ऊना। हिमाचल (Himachal) के जिला ऊना (Una) के अजौली के समीप एक परिचालक चलती स्कूल बस (School Bus) से नीचे गिर गया। हादसे में परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। परिचालक की पहचान राजीव कुमार पुत्र राम प्रकाश निवासी वार्ड नंबर पांच संतोषगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि राजीव कुमार पिछले लंबे समय से एक निजी स्कूल में बतौर बस परिचालक (Conductor) कार्यरत था। बस चालक राम पाल ने अनुसार आज स्कूल बस घर से बच्चों को लेने जा रही थी। बस बीत क्षेत्र के हीरा गांव से स्कूली बच्चों को लेकर आई, जिसमें बस परिचालक राजीव कुमार भी था।
हीरा गांव के बाद बस दूसरा चक्कर लगाने के लिए संतोषगढ़ (Santoshgarh) से पूना, बीनेवाल की तरफ जा रहे थी, तो बठलां के कारखाने के पास चलती बस से परिचालक राजीव नीचे गिर गया। इसके बाद बस चालक रामपाल ने तुरंत बस को रोका और स्थानीय लोगों के प्रयास करने पर जब परिचालक होश में ना आया, तो उसे संतोषगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर कृति सहोड़ ने परिचालक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। संतोषगढ़ चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया है कि परिचालक को सीएचसी संतोषगढ़ पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पोस्टमार्टम करवाकर आगे की करवाई कर रही है।
- Advertisement -