- Advertisement -
गनौपुरा। शोपियां जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और युवाओं के बीच झड़प हुई है, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। जानकारी के अनुसार शोपियां जिला के गनौपुरा में युवाओं ने गश्त कर रहे सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने हवा में गोलियां चलाईं। इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हुए है। बता दें कि आज गनौपुरा में सुरक्षा बल जब गश्त कर रहे थे, तो कुछ युवाओं ने उन पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।
स्थिति से निपटने के लिए और पत्थरबाजों को वहां से हटाने के लिए सुरक्षा बलों ने हवा में गोलियां चलाईं, जिससे वहां मौजूद एक युवक को सुरक्षाबलों द्वारा चलाई गोली लग गई, जिससे युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद हालात और बिगड़ गए और युवकों ने सुरक्षाबलों को घेर लिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए।
- Advertisement -